• Tenders
  • Career

Awareness Campaign

“सड़क सुरक्षा सत्याग्रह”


बिहार में सड़क दुर्घटनाएं काफी संख्या में होती हैं I नई –नई सड़कों के निर्माण एवं गाड़ियों की बढ़ती संख्या से भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि ऐसा देखा गया है कि हम सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते I थोड़ी सावधानी बरत कर एवं सजग होकर हम इन दुर्घटनाओं को रोक सकते है |

26 June 2017 को ईद के दिन जे. पी. सेतु पर बाइक से घूमने गए दो बालकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । इस दर्दनाक घटना के मद्देनजर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रथम चरण में सड़क सुरक्षा सत्याग्रह का आयोजन दिनांक 9 जुलाई 2017 को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यास जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस अवसर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ. यू. के. मिश्र एवं अग्निशाम सेवा एवं होम गार्ड्स के महानिदेशक श्री पी. एन. राय मौजूद थे I इस कार्यक्रम में SDRF, ब्रिगेड बुल्स ऑफ बिहार (बिहार बुलेट क्लब), निर्माण काला मंच, यूनाइटेड इण्डिया इंस्युरेंस, ऑल इण्डिया ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन , अमन न्यूज़, आटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इण्डिया, डॉक्टर्स फॉर यू और युगांतर आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया I इस अभियान के अंतर्गत जे. पी. सेतु, सारण -भोजपुर वीर कुंवर सिंह सेतु पर सहित अनेक स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार सामग्रियाँ लगाई गयीं। । इस दौरान अनेक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, प्रचार सामग्रियों का प्रदर्शन, जन जागरूकता हेतु समुदाय , चालकों एवं यात्रियों में जागरूकता सामग्रियों का वितरण किया गया । यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पटना के इको पार्क से प्रारंभ होकर जे. पी. सेतु होते हुए परमानन्दपुर, नया गाँव, शीतलपुर, दीघवारा, डोरीगंज, सारण -भोजपुर वीर कुंवर सिंह सेतु, बबुरा एवं कोईलवर होते हुए पटना । इस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में 40 से अधिक लोग शामिल हुए थे । द्वितीय चरण में गणमान्य अतिथियों द्वारा संजय गाँधी जैविक उद्यान के गेट नं. 2, पटना से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ होकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पटना के संजय गाँधी जैविक उद्यान के गेट नं. 2, पटना से प्रारंभ होकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन, भगवानपुर, गोरौल, बैरिया आदि होते हुए मुजफ्फरपुर तक पहुंचकर फिर वहां से सत्याग्रह दल पटना वापस हो गया । सत्याग्रह दल के सदस्यों ने समुदाय के साथ-2, पदयात्रियों, दो एवं चार पहिया वाहनों के चालकों एवं यात्रियों आदि के को जागरूकता के तरीकों जैसे नुक्कड़ नाटक, अनुशासित बुलेट राइड, शिक्षाप्रद पम्फलेट्स का वितरण एवं बातचीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन हेतु संवेदित किया I इस कार्यक्रम में ब्रिगेड बुल्स ऑफ बिहार (बिहार बुलेट क्लब), निर्माण काला मंच, ऑल इण्डिया ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, अलंकार मोटर्स और युगांतर आदि के 40 से अधिक प्रतिनिधियों एवं अन्य हितभागियों ने इस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में शामिल हुए थे । इस कार्यक्रम के तृतीय चरण में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 7 जनवरी 2018 को पटना, सम्पतचक धनरुआ, मसौढ़ी, जहानाबाद एवं मखदुमपुर पथ पर “सड़क सुरक्षा सत्याग्रह” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 7 जनवरी को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यास जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस अवसर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बाइकर्स (मोटरसाइकिल चालक) ही सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं। इस अवसर पर अग्निशाम सेवा एवं होम गार्ड्स के महानिदेशक श्री पी. एन. राय एवं ट्रैफिक एस. पी. श्री पी. के. दास के अतिरिक्त कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे I इस अवसर पर डॉ.पी. के. सिकंदर, International Road Safety Expert ने कहा कि देश मे डेढ़ लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है जिसमें 35 फीसदी बाइक चलाने वाले लोग हैं । सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के सदस्यों निर्माण कला मंच तथा बुलेट राइडर, Swadesh Parking and Towing Services, Ortheco (Prosthetics and Orthotics) एवं Red cross आदि के द्वारा पटना, सम्पतचक, धनरुआ, मसौढ़ी, जहानाबाद एवं मखदुमपुर आदि पथमार्ग पर नुक्कड़ नाटक करके एवं सड़क सुरक्षा के संदेशों का समुदाय के साथ-2, पदयात्रियों, दो एवं चार पहिया वाहनों के चालकों एवं यात्रियों में प्रचार प्रसार किया गया ।